शिवपुरी - शिवपुरी के सभी नर्सिंग ऑफिसर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले रहे हैं बीते 10 जुलाई से इनकी हड़ताल जारी है। शिवपुरी में पहले जिला अस्पताल परिसर के अंदर यह नर्सिंग स्टाफ अपनी हड़ताल कर रहा था, लेकिन वहां से इन्हें हटा दिया गया। अब इन नर्सिंग स्टॉफ द्वारा अपना धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कलेक्टर कार्यालय के सामने की जा रही है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले की जा रही है। हड़ताल पर बैठे सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई हैं। हड़ताल से मरीजों को परेशान देखा जा रहा है।
500 नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर...
अपनी मांगों को लेकर शिवपुरी के सभी नर्सिंग ऑफिसर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज राजपूत ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में नर्सिंग ऑफिसर को द्वितीय श्रेणी में रखा गया है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां नर्सिंग ऑफिसर को तृतीय श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी जिले के लगभग 500 नर्सिंग ऑफिसर ने अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल में शामिल महिला नर्सिंग ऑफीसरों का कहना है, सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए वे हड़ताल पर हैं।
जिला अस्पताल संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले...
इस हड़ताल के चलते जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस दौरान जिला अस्पताल के प्रभारी सीएस योगेंद्र रघुवंशी का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने के बाद जिला अस्पताल में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम होने के चलते थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है।