झोलाछाप चिकित्सक के उपचार से कोलारस के लेवा में एक व्यक्ति की मौत - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेवा में 48 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण उनके पिता की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई जिसके बाद तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम लेवा में निवास रहने वाले 48 वर्षीय रामजीत चिड़ार पुत्र खच्चु चिड़ार अपने 2 साल के नाती का उपचार कराने ग्राम लेवा के एक झोलाछाप डॉक्टर केसरी धाकड़ की क्लीनिक पर शनिवार की दोपहर पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने जुखाम-खांसी का उपचार कराया झोलाछाप डॉ. केसरी धाकड़ ने रामजीत चिडार को एक इंजेक्शन लगा दिया था इंजेक्शन लगने के बाद ही रामजीत चिडार अचेत होकर क्लिनिक पर गिर पड़ा घवराते हुये झोलाछाप डॉ. केसरी धाकड़ अपने वाहन में बैठाकर रामजीत चिडार को कोलारस स्वास्थ्य प्रांगण में छोड़कर भाग निकला  

इस दौरान ग्राम का रहने वाला राकेश चिडार भी कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में आया हुआ था  कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर ने रामजीत को मृत घोषित कर दिया था रामजीत की मौत की सूचना राकेश चिडार ने उसके के बेटे नीरज चिडार को फोन पर दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई वहीं थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि रामजीत चिडार की मौत गलत उपचार के चलते हुई है या नहीं इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकेगा फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी । 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म