कोलारस की दामिनी गौड़ का महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर में चयन - Kolaras



कोलारस - कोलारस के गुड़ा वाले परिवार में समीर द्वारका नाथ गौड़ की सुपुत्री दामिनी गौड़ का चयन आज घोषित परिणाम में महाराष्ट्र नेशनल यूनिवर्सिटी नागपुर में स्स्ठ ऑनर्स इन एडज्यूडिकेटिंग एंड जस्टिसिंग कोर्स के लिए हुआ है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय राम लला सरकार, दास हनुमान जी महाराज, गुरुमहाराज के साथ - साथ अपने माता पिता को दिया है।

सभी परिजनों, इष्ट जनों सहित नगर वासियों ने दामिनी गौड़ का महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर में चयन पर बधाई प्रेषित की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म