कोलारस - कोलारस के मानीपुरा में सोमवार को एक युवक की लाश नाली के पास संदिग्ध हालात में मिली है वहीं इस मामले में मृतक के परिजन पडौसी पर हत्या का आरोप लगा रहे है साथ ही युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये तथा साथ ही आस पास के लोगो द्वारा बताया गया है कि युवक शराब का आदि था फिलहाल इस मामले में कोलारस पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार धनपाल जाटव पुत्र मोहन बिहारी जाटव उम्र 29 साल का शव मानीपुरा स्थित छत्रपाल जाटव के घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक नाली के पास मेें मिली उक्त घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और छत्रपाल जाटव पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया गया तथा मामला शांत हुआ
युवक शराब का आदि -
बताया गया है कि मृतक धनपाल जाटव शराब पीने का आदि था और शरीर से बेहद कमजोर था तथा बीते कुछ दिनों पहले पडौस में रहने बाले छत्रपाल जाटव के साथ उसक पत्नि भाग गई थी बताया जा रहा है कि घर से भागने के बाद उसकी पत्नि अपने दो बच्चों के साथ बापस भी आ गई थी और धनपाल के साथ रह रही थी इस बात से मृतक गम में और अधिक शराब पीने लगा था
मृतक की जेव में मिला सुसाईड नोट
उक्त मामले में जब पुलिस ने युवक की जेब की तलाशी ली तो युवक की जेब में एक सुसाईड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि रीना, गीता बाई और सुनीता के मकान में रहता था और दोनों धमकी दे रहे है अब इस सुसाईड नोट के जरिए युवक क्या कहना चाहता था यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
पिता का कहना
पिता का कहना था कि मकान मालिक से विवाद चल रहा था एक माह पूर्व ही कमरा खाली किया था अब बेटे की लाश उसी के मकान के पास मिली है मेरा बेटा मानीपुरा में स्थित चेल सिहं जाटव के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के सहित किराए से रहता था और मजदूर कर अपना जीवन यापन करता था एक माह पूर्व हुआ था चेल सिंह से हुआ था विवाद
पत्नि मकान मालिक के साले के साथ हुई थी फरार -
बताया जा रहा है कि मृतक धनपाल सिंह की पत्नी मकान मालिक चेल सिंह के साल के साथ फरार हुई थी। चेल सिंह का अपने जीजा के घर आना जाना था दोनो की पहचान भी वही हुई थी। धनपाल की पत्नी कुछ दिन रहकर वापस लौट आई थी इसी कारण दोनो में विवाद भी हुआ था।