कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में बिगत दिनों यादव समाज के सम्मेलन में वर्तमान सांसद केपी यादव को आमंत्रित न करना तथा कोलारस में शुक्रवार को जाटव समाज के सम्मेलन में स्थानिय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के फोटो बैनर में न लगाने तथा कार्यक्रम में स्थानिय विधायक के न आने के साथ-साथ जाटव समाज के जिला पंचायत सदस्य के पति नवल जाटव के बैनर मैन रोड़ पर न लगाने का विवाद सुर्खियों में बना रहा उसी बीच सिंधिया के द्वारा लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद यह चर्चा दिन भर सुर्खियों में बनी रही कि गुना लोकसभा से आगामी चुनाव में उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते है साथ ही सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव एवं राकेश गुप्ता के कांग्रेस में जाने के बाद सिंधिया विरोधियों को भी सामाजिक सम्मेलन से लेकर स्वागत के कार्यक्रमों में अपनी तागत का एहसास करा रहे है।
अगले वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर भाजपा ने तैयारियां प्रारम्भ कर दी है गुना लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में केपी यादव सांसद है जबकि इनसे पहले ज्यातिरादित्य सिंधिया कई बार गुना लोकसभा से सांसद रह चुके है लोकसभा चुनाव के बाद सिंधिया ने क्षेत्र में दौरा कम कर दिया था किन्तु बीते कुछ माह से सामाजिक सम्मेलन के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार गुना लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं में आ रहे है और सामाजिक सम्मेलन के रूप में स्वयं की तागत एवं भाजपा को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुये है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलन के साथ शादी विवाह के कार्यक्रमों में बीते कुछ माह से लगातार दौरे जारी है जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे है कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनावों में केपी यादव की जगह भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है जिसके चलते सिंधिया के कुछ माह से लगातार दौरे जारी है जबकि लोकसभा चुनाव के बाद सिंधिया काफी समय तक गुना लोकसभा क्षेत्र से लेकर कार्यकर्ताओं से दूरी बनाऐं रखे सामाजिक सम्मेलन के रूप में सिंधिया अपनी तागत दिखा रहे है साथ ही बीते कुछ माह में सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस में जाने के बाद सिंधिया विरोधियों को भी अपनी तागत का एहसास करा रहे है गुना लोकसभा क्षेत्र में सिंधिया की सक्रियता के बाद यह चर्चाऐं भाजपा कार्यकर्ताओं की जुवान से निकलकर सामने आने लगी है कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा से सिंधिया गुना लोकसभा से उम्मीदवार हो सकते है वर्तमान सांसद केपी यादव को अशोकनगर जिले की विधानसभा से चुनाव मैदान में भाजपा उतार सकती है अथवा संगठन में केपी यादव को शामिल किये जाने की चर्चाऐं कार्यकर्ताओं की जुवान से निकलकर निरन्तर सुनाई दे रहीं है।