सीएम मोहन यादव ने दोहराया 2028 तक लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000रु. तथा 1250रू. की जगह दीपावली से 1500रू. प्रतिमाह महीना - Bhopal



मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि को 2028 तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद भाई दूज तक बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है।

लाड़ली बहनों को मिला सरकार का भरोसा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान और अभिमान हैं उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है लाड़ली बहना योजना के माध्यम से हर महीने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिलाओं को दी जा रही है। आने वाले वर्षों में यह सहायता बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म