जय कुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रन्नौद नगर में स्थित नदी में गुरुवार की दोपहर नहाने गया युवक लापता हो गया था जिसकी सूचना के बाद रन्नौद पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और जिसके बाद से युवक की तलाश जारी थी युवक सोनू जाटव का शव 48 घण्टे बाद शनिवार की शाम नदी में मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बदरवास भेज दिया।
Tags
rannod