अपह्रत नाबालिक बालक को फिजिकल थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुरक्षित दास्तयाब कर परिजनों को सौंपा - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना फिजिकल द्वारा अपराध क्रमांक 183 / 2025 मे अपह्रत नाबालिक  बालक को 24 घण्टे के अंदर सुरक्षित दास्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका / बालक को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन  में दिनांक 19.7.25 को फरियादी ने अपने भतीजे उम्र 11 साल के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अपह्रत बालक नाबालिक होने से अपराध क्रमांक 183 / 2025 धारा 137(2) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया मामला गम्भीर प्रकृति का होने से उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये नाबालिक अपह्रत बालक को दिनांक 19.7.25 को नवग्रह मन्दिर के पास से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।

सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर 705 राजेश कुमार आर 518 हरिओम, आर 721 नरेन्द्र, आर. 68 विजय मीणा, आर 226 जीतेन्द्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म