सवा लाख मिट्टी के शिवलिंगों का निर्माण कर होता है पूजन अभिषेक
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - भुवनेश्वरी माता मंदिर एवं रामायण सेवा समिति बदरवास द्वारा सवा लाख पार्थिव शिव अर्चन और शिव महापुराण की कथा का आयोजन भुवनेश्वरी मंदिर गढ़ी बदरवास में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है।
प्रतिदिन सुबह 9 बजे से महिलाओं द्वारा मिट्टी के हजारों पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका पूजन अभिषेक किया जाता है प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम तक शिव महापुराण की कथा का मधुर संगीतमय वाचन कृष्ण गोपाल महाराज बदरवास द्वारा किया जा रहा है।
पहले दिन की कथा में व्यासजी ने शिवपुराण के महत्व को बताया और दूसरे दिन की कथा में शिव रूपी साध्य की प्राप्ति के लिए तमाम साधनों की चर्चा की और अंत में अग्नि स्तंभ रूपी शिवलिंग के प्राकट्य की कथा का वर्णन किया। तीसरे दिन की कथा में आचार्य जी महाराज ने चारों वर्णों के कर्मों के महत्व और शिवार्चन के स्थानों के महत्व को बताया और भगवान शिव के अश्रु से रुद्राक्ष की उत्पत्ति की कथा सुनाई।
पवित्र श्रावण मास में शिवपुराण की कथा श्रवण करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। कथा की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है और शाम को मिट्टी के शिवलिंगों को सिंध नदी में विसर्जित किया जाता है। यह कथा 26 जुलाई तक चलेगी।