रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने सभी को सहयोग के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित
बदरवास :- नगर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझाने हेतु सामाजिक संस्था रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा जारी जलसेवा कार्यक्रम के समापन पर समिति ने इस महत्वपूर्ण पुण्य कार्य में सहभागी बने रेलवे स्टेशन स्टाफ सहित अन्य सहयोगियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर सबका आभार मानते हुए सभी को सम्मानित किया।
बदरवास रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मियों में यात्रियों की प्यास बुझाने हेतु सामाजिक संस्था रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा पूरी गर्मियों में प्यासे यात्रियों को आरओ कैम्पर का शीतल जल पिलाकर जलसेवा का पुण्य और पुनीत कार्य किया जा रहा था।रेलवे सुविधा संघर्ष समिति की इस मुहिम को परोपकारी लोगों का बहुत सहयोग मिला।जनसहयोग से जारी इस जलसेवा में जलसेवक प्यासे यात्रियों को ट्रेन की हर बोगी तक पहुंचकर प्रेम और आग्रह पूर्वक यात्रियों को शीतल जल पिलाने और आगे के रास्ते के लिए उनकी सुविधा हेतु बोतलों को भरने का काम कर रहे थे।
रेलवे सुविधा संघर्ष समिति की इस मानवता से ओतप्रोत पहल और सेवा की प्रशंसा संपूर्ण क्षेत्र में हो रही है गत दिनों इस जलसेवा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सहयोगियों,रेलवे स्टेशन प्रबंधक विनोद शर्मा और स्टाफ सहित सभी का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।सम्मान कार्यक्रम में सभी को माला पहनाकर और शॉल तौलिया भेंटकर मिठाई खिलाई गई और सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बदरवास रेलवे स्टेशन प्रबंधक विनोद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा भीषण गर्मियों में अनवरत रूप से यात्रियों हेतु जलसेवा का जो क्रम नियमित जारी रहा उसके लिए समिति और सभी जलसेवक बधाई के पात्र हैं गर्मियों में टपकते पसीने के बीच भी जलसेवक धूप में यात्रियों को पानी पिलाने हेतु डटे रहे यह मानवता की सच्ची मिसाल है कार्यक्रम के अंत में सभी जलसेवकों और सहयोगियों का समिति सदस्यों ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
Tags
Badarwas