सागर शर्मा शिवपुरी - जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड, उदयपुर द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भर्ती शिविर 24 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक शिवपुरी जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित होंगे। शिविरों का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। इन शिविरों में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है। आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जबकि ऊंचाई कम से कम 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो और सीना 80 से 85 सेमी के बीच होना चाहिए।
शिविरों का आयोजन 24 जुलाई को शासकीय आईटीआई शिवपुरी, 25 जुलाई को जनपद पंचायत कोलारस (आजीविका भवन), 28 जुलाई को जनपद पंचायत बदरवास, 29 जुलाई को खनियाधाना, 30 जुलाई को पिछोर, 31 जुलाई को करैरा, 01 अगस्त को नरवर, 04 अगस्त को पोहरी तथा 05 अगस्त 2025 को रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को शिविर स्थल पर दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क (जो चयन के बाद क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा) के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके पश्चात उन्हें स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा।
नियुक्ति दिल्ली के लाल किले, खजुराहो मंदिर, सांची स्तूप, चित्तौड़ किले, एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, भोपाल एम्स, इंदौर, पीथमपुर, दिल्ली एवं गुड़गांव जैसे औद्योगिक एवं प्रतिष्ठित स्थलों पर की जाएगी। नियुक्ति उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को ₹13,000 से ₹18,000 तक मासिक वेतन प्राप्त होगा। साथ ही पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा, प्रमोशन तथा दो बच्चों की शिक्षा आईपीएस स्कूल देहरादून में करवाने की सुविधा भी प्राप्त होगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रिजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर (राजस्थान) के भर्ती अधिकारी सुरेंद्र कुमार पोटर से मोबाइल नंबर 9079850906 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा वेबसाइट www.ssciindia.com पर लॉगइन कर सकते हैं।
Tags
shivpuri