कोलारस - सावन माह में शिव भक्तों की भक्ति से गूंज रहा पूरा देश कोलारस परगना क्षेत्र में शिव भक्तों का अलग ही नजारा देखने को मिला शिवभक्ति के माह सावन में कोलारस तहसील के सेसई सड़क गांव के 56 युवाओं ने अनोखी मिसाल पेश की युवाओं ने उत्तरप्रदेश के शोरों से डाक कांवड़ भरकर 400 किलोमीटर की दूरी लगातार दौड़ते हुए तय की बुधवार को गांव लौटकर रईया वाले हनुमान मंदिर में स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक किया डाक कांवड़ यात्रा की शुरुआत रविवार रात को हुई थी यात्रा में तय नियमों के अनुसार एक युवक दौड़ते हुए जल से भरी कांवड़ लेकर चलता है और फिर अगले साथी को सौंप देता है। यह क्रम बिना रुके तब तक चलता रहा, जब तक शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ा दिया गया।
कांवड़ को कहीं भी जमीन पर नहीं रखा विश्राम या भोजन के दौरान भी कांवड़ को जमीन पर नहीं रखा गया। युवाओं ने बताया कि रुकने की स्थिति में बाइक सवार घेरा बनाते थे और कांवड़ लेकर अंदर का युवक लगातार चक्कर काटते हुए चलता रहता था। यात्रा के दौरान 12 बाइकें साथ चल रही थीं, जो आगे-पीछे दौड़ने वालों की मदद करती रहीं।
Tags
Kolaras