शिवपुरी - शिवपुरी जिले के शासकीय अशासकीय स्कूलों में 30 जुलाई को -1 दिन का अवकाश घोषित की गई है।
गुना में कलेक्टर ने एक अगस्त तक छुटटी की, ग्वालियर में 30 तक
इसी क्रम में गुना जिला कलेक्टर किशोर कान्याल ने अतिवर्षा को देखते हुये कक्षा एक
से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं की छुटटी घोषित कर दी है। वहीं अभी
ग्वालियर जिले में भी भारी वर्षा के बाद कलेक्टर रूचिका चौहान ने 30 जुलाई
तक स्कूलों की छुटटी कर दी है।
गुना जिला कलेक्टर किशोर
कान्याल ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये अतिवर्षा के चलते नर्सरी से
लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूलों की छुटटी घोषित कर दी है इस
छुटटी में सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों सहित नवोदय केन्द्रीय विद्यालय
सीबीएसई, आईसीएससी तथा मदरसे भी शामिल है। यह अवकाश एक अगस्त तक रहेगा वहीं
ग्वालियर की महिला कलेक्टर होने के बाद भी उन्होंने एक दिन का ग्रामीण
क्षेत्र के स्कूलों में तो अवकाश घोषित किया लेकिन महानगर में कोई अवकाश
घोषित नहीं किया इससे सुबह होती वर्षा में बच्चे भीगते हुये स्कूल जा रहे
है नहीं तो वह घर जाते समय भी भीगते हुये पहुंच रहे है।
लगातार तीन दिन की छुटटी: कान्याल
गुना
के कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस प्रतिनिधि को बताया कि गुना जिले में
बारिश का प्रकोप ज्यादा है और लगातार बारिश जारी है इससे जिले के शहर व
गांवों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है। में स्वयं भ्रमण पर हूं।
बारिश से कोई हादसा ना हो इस कारण पूरी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और
बच्चों की परेशानी देखते हुये पूरे जिले में तीन दिन की छुटटी घोषित कर दी
गई है। छुटटी एक अगस्त तक रहेगी। इसके बाद बारिश का हाल देखते हुये आगे की
रणनीति तय की जाएगी।
वहीं ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान ने
कहा कि अभी 30 जुलाई तक की हमने छुटटी घोषित कर दी है। आगे की स्थिति जैसी
होगी तय किया जाएगा।
Tags
shivpuri