दिनेश झा बदरवास - आज सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात मुसीबत का सवव वन गई। पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बदरवास के हर गली मोहल्ले में पानी भर गया। लोग विकास न होने पर शासन, प्रशासन को कोसते नजर आए। बदरवास से जुड़े गाँवो के रास्ते मे आने वाले रपटा, पुलिया, नदी सव उफान पर है। जो जहाँ है वहीँ रुक कर रह गया है और बारिश बंद होने का इंतजार कर रहा है और भगवान से विनती कर रहा है कि जल्दी बारिश बंद हो । कई जगहों पर घर मे पानी भर गया। स्कूल गए बच्चों को स्कूलों से आने में भारी परेशानी हुई। नगर के स्कूल तालाब बन गए। बदरवास विकास खंड के हर गांव की तस्वीरों में पानी ही पानी है। आज भारी बारिश के चलते बदरवास शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तालाब वन गया चारों तरफ पानी भरने से हालात खराब हो गए । हर तरफ पानी ही पानी।
Tags
badarwas