लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जुलाई को अवकाश घोषित - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जनहित में निर्णय लेते हुए जिले के समस्त 2506 आंगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केन्द्रों में दर्ज 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के लिए मान्य रहेगा।

कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निर्धारित समयावधि तक केंद्र पर उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं एवं आवश्यक रिकॉर्ड संधारण आदि कार्य संपादित करेंगी। इसके साथ ही संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक एवं सीडीपीओ नियमानुसार भ्रमण एवं पर्यवेक्षण कार्य पूर्ववत करते रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म