मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, माधव सरोवर तालाब उठने से निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात - Rannod



जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील क्षेत्र में सुबह 3:00 बजे से आज मूसलाधार बारिश से हालात बाद से बेहतर हो गये है चारों तरफ पानी पानी नजर आ रहा है, नदी- नाले उफान पर आने से गांव में पानी घुस गया है जहां ग्रामीण के खाने-पीने के अलावा खेती-बाड़ी के  सामान पानी के साथ बह गए जानकारी के मुताबिक इंदार, झंडी बहादुरा, छापी इन गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रामकुमार यादव ने बताया है की झंड़ी गांव में पहली बार इतनी बारिश से हमारा गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है इंदार में कई  कच्चे घर गिरने से किसानों का काफी नुकसान देखने को मिला है। इस बीच माधव सरोवर तालाब ओवर फुल होने से अकाझिरी- रन्नौद की स्थित मडहर नदी खतरे के निशान पर बह रही है निचली बस्तियां में पानी घुस गया है स्कूल ,पंचायत भवन सब में पानी पहुंचने से हालात खराब हो गए, ढेकुआ नेगमा जरिया, धंधेरा, गुरुकुदवाया डकपिपरी रन्नौद सिंघार ई,सजाई, छुपी ,वेदमऊ  बारिश से गांव टापू में तब्दील हो गए हैं लोगों का आज सुबह से घर में से निकलना दुबर हो गया है क्या अकाझिरी क्षेत्र का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया, चारों रास्ते में पढ़ने वाली पुल पुलिया ऊफान पर चल रही है। योगेंद्र रघुवंशी सजाई ने बताया कि हमने बुजुर्गों के मुख से सुना था लेकिन आज हकीकत मे देखा है   कि आज 100 वर्ष पहले ऐसी बारिश से देखने को मिली थी जो आज बारिश ने तबाई मचा दी सजाई से निकलने बादी नदी के ऊपर आने से स्कूलों में पानी भर गया आवागवन भी बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक सिंध नदी का विकराल रूप आज देखने को मिला है, रेशम घाट पर करीब 15 फुट  पानी रेशम माता मंदिर के आसपास करीब 6 फुट पानी आने से टामकी , हरिपुर देहरदागणेश,लालपुर, आदि गांव में पानी पहुंच गया जहां बाढ़ जैसे हालात गांव में बन गए हैं।



अकाझिरी के उपस्थस केंद्र में करीब 3 फुट पानी भरने से दवाइयां के साथ-साथ एएनएम सरोज जैन का राशन पानी भी पानी में भी गया है पानी की निकासी न होने के कारण पूरे गांव का पानी सीधे और स्वास्थ्य केंद्र में भर जाए जाता है जिससे काफी समस्याओं का सामना केंद्र के स्टाफ को करना पड़ रहा है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म