कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा अप क्रं.107/2024 मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत दो नाबालिक बालिकाओं को 48 घंटे में सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौड़ के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना तेंदुआ द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया है।
दिनांक 22.07.2025 को फरियादिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम सरखण्डी थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी ने अपनी दोनों लडकियों के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना तेंदुआ पर अप क्रं.107/2024 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया गया अपहर्त दोनों बालिकायों की दस्तयावी हेतु उनि. नीतू सिह धाक़ड थाना प्रभारी थाना तेदुआ ने टीम बनाकर अपहर्त दोनों बालिकाओं की पतारसी शुरू गयी एवं आज दिनांक 24.07.2025 को मुखविर द्वारा सूचना पर से कोटा बस स्टेण्ड राजस्थान से दोनों अपह्रता बालिकाओं को 48 घंटे के अंदर दस्तयाब किया गया है पूछताछ में बताया कि गांव का ही एक लड़का बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. नीतू सिह धाकड, सउनि दिनेश यादव आर पवन जाट आर. अनूप जाट आर सौरभ पचौरी आर. भुवनेश शर्मा, म.आर. मनीषा मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही है।