कोलारस सीईओ शाक्य को मिला बदरवास जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार, नरवरिया पिछोर के साथ शिवपुरी जनपद पंचायत का प्रभार भी संभालेंगे - Shivpuri
byThe Today Times-
शिवपुरी - जनपद पंचायत कोलारस के जनपद सीईओ दिनेश शाक्य को जनपद पंचायत बदरवास का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी का अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र नरवरिया को सौपा गया।