सागर शर्मा शिवपुरी - सायबर ठगी के मामले में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही थाना करैरा पुलिस द्वारा डीजीटल अरेस्ट कर करीब 59 लाख रुपये की सायवर ठगी करने वाले अंतराज्जीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के 06 लाख रूपये बरामद किए।
जानकारी के अनुसार दिनांक 25.06.25 को फरियादिया नि० करैरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 31.05.25 को फ्रोड कालर द्वारा फर्जी ब्ठप् आफिसर बनकर 25 दिवस डिजिटल अरेस्ट कर करीव 59 लाख 38 हजार रूपये की ठगी कर ली है रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध 495/25 धारा 318 (4), 308 (2), 340 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराव की धरपकड, जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस ने सायवर सैल टीम शिवपुरी की मदद से पूर्व में 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया था आज दिनांक को लखनऊ उ.प्र. से तीन आरोपी (1) अजय नैन पुत्र दुर्गाप्रसाद नेन उम्र 48 साल निवासी हुसैन गंज लखनऊ (2) आर्यन कुमार पुत्र सूरज सिह धानुक उम्र 28 साल निवासी ब्रहाम्ण टोला नगराम लखनऊ (3) अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ सूरज पुत्र मुन्नालाल मिश्रा उम्र 23 साल निवासी केशवपुरी भट्टा मोहल्ला महोली जिला सीतापुर उ.प्र. वर्तमान पता नरही मोहल्ला हसजत गंज लखनऊ उ.प्र. को गिरफ्तार कर फरियादिया के खाते से ट्रान्सफर सुदा रकम को उक्त आरोपियों के खाते से 06 लाख रूपये बरामद किए हैं मुख्य आरोपियों द्वारा उक्त आरोपियों के खातों में फ्रॉड की रकम को डलवाने के लिए अलग-अलग राज्यों (बिहार, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मुंबई) में नए खाते खुलवाए गए हैं ।
नाम आरोपी - अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ सूरज पुत्र मुन्नालाल मिश्रा उम्र 23 साल निवासी केशवपुरी भट्टा मोहल्ला महोली जिला सीतापुर उ.प्र. वर्तमान पता नरही मोहल्ला हसजत गंज लखनऊ उ.प्र.बरामद माल- कुल माल मशरूका 06 लाख रुपये।
इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, आर० नरेंन्द्र राजपूत, आर० जितेन्द्र कुमार, आर० हरेन्द्र गुर्जर, आर० राधे जादौन ।