सागर शर्मा शिवपुरी - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी द्वारा नवांकुर संस्था जतन उजाला सेवा संस्था के सहयोग से सिरसौद सेक्टर में "नवांकुर सखी – हरियाली कलश यात्रा" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास रहीं विशेष अतिथि के रूप में जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा, महिला सशक्तिकरण की वरिष्ठ कार्यकर्ता राधा भार्गव एवं संस्था अध्यक्ष अशोक शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. रीना शर्मा ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नवाचारी सोच का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं ये सखियां 11-11 बीजों को अंकुरित कर पौध तैयार करेंगी, जो "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत रोपित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि श्रीमती व्यास ने कहा कि हरियाली जीवन का सौंदर्य है, शुद्ध वायु के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है। जन्मदिन जैसे अवसरों पर एक पौधा लगाना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी नवांकुर सखियों द्वारा हरियाली कलश यात्रा निकाली गई। अतिथियों ने उपस्थित महिलाओं को बीज रोपित थैलियां वितरित कीं कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख अशोक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुकेश शाक्य, सलोनी शर्मा, कांता शाक्य, खुशी कुर्मी, प्रस्फुटन समिति सदस्य, सीएमसीएलडीपी छात्र तथा बड़ी संख्या में नवांकुर सखियां उपस्थित रहीं।