कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा - Kolaras

कोलारस - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान ने ग्राम अनंतपुर, पचाबली, संगेश्वर आदि ग्रामों में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को फल बिस्कुट एवं खाना वितरित किया साथ में राम भरोशी शर्मा, बालवीर निबोरिया, नवल जाटव ,हरिओम राठौर शिवपुरी, जगदीश सिंह राजावत सरपंच खोखर, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, आकाश  सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।

इस समय बारिश के कारण प्रदेश भर की ही तरह शिवपुरी जिले में भी हालात काफी खराब हैं। अति वर्षा के कारण जगह जगह बाढ़ के हालात है। ऐसे में प्रशासनिक टीम ने भी आगे आकर मोर्चा संभाला है। इसी क्रम में विगत अनंतपुर गांव में केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जिला प्रशासन आदरणीय कलेक्टर  शिवपुरी रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में अनंतपुर पचाबली गंगेश्वर आदि गांव में पहुंचकर समस्त ग्राम वासियों का हाल जाना एवं उन्हें खाना एवं फल बिस्किट वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म