शिवपुरी - शिवपुरी जिला के अंतर्गत आने वाले थाना रन्नौद पुलिस द्वारा एक वर्ष से फरार स्थाई वारंटी शिवनरायाण सेन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में माननीय विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 30/21 धारा 135 विद्युत अधिनियम में एक वर्ष से फरार स्थाई वारंटी शिवनरायाण सेन पुत्र रामदयाल सैन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बामीरकला को आज दिनाँक 20.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है।
सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, आर. 814 महेश सिंह, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर. 191 वकील गुर्जर की सराहयनीय भूमिका रही है।
Tags
shivpuri