सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले खनियांधाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 43/2024 मे डेढ साल से फरार लूट के आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
दिनांक 07..02 2024 को आवेदक रामकुमार पुत्र अतर सिहं लोधी सहायक विक्रेता शा. उचित मूल्य की दुकान ग्राम गोलाकोटने थाने पर रिपोर्ट किया था कि आरोपीगण कैलाश पाल, मित्रसेन जाटव, प्रेमनारायण जाटव, जगदीश बुंदेला उर्फ पुष्पेन्द्र बुंदेला, सत्यवीर जाटव निवासीगण नयागांव गोलाकोट पहाडपुर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से दिनांक 06.02.2024 को राशन के कट्टे सेल्समेन गाली गलौच कर लूट की थी एवं सेल्समेन को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये थे जिस पर अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 392,504, 506, 34 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम किया गया तभी से आरोपीगण फरार थे ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा लूट की घटना को गम्भीरता से लिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब मुले तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी खनियाधाना के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
आज दिनांक 24.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगण कैलाश पाल, मित्रसेन जाटव, प्रेमनारायण जाटव, जगदीश बुंदेला उर्फ पुष्पेन्द्र बुंदेला को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. गब्बर सिहं गुर्जर, सउनि रामसिहं भिलाला, सउनि गुलशन सोनकर, प्रआर.661 नरेन्द्र सिहं पाल, प्रआर, 95 हीरा सिहं, आर, 363 जयवीर सिहं गुर्जर, आर. 1103 उमेश लोधी, आर.665 योगेन्द्र सिहं, आर. 671 रवि बाथम, आर. 820 अरविन्द्र सिहं कौरव, आर, 316 संदीप जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।