रात्रि में घर नहीं पहुंचा युवक तो परिजनों ने कराई गुमशुदगी
जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रन्नौद नगर में स्थित नदी में गुरुवार दोपहर नहाने गया एक युवक डूब गया प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवक के नहाने के उद्देश्य से नदी में कूंदा और शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को जानकारी दी गई पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। आज शुक्रवार सुबह परिजनों ने थाने पर पहुंच कर गुमशुदगी सोनू पुत्र जीवनलाल जाटव उम्र (21) बर्ष निवासी रन्नौद गुरुवार दोपहर में घर से नदी में नहाने गया था। ग्रामीणों के मुताबिक नदी में नहाते समय वह तैरते हुए नदी के उस पार चला गया था लेकिन लौटते समय तेज धारा में फंसकर गहरे पानी में डूब गया। मौजूद लोगो ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में लापता हो गया। घटना की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन में जुट गई, बताया गया कि सुबह के वक्त अधिक बारिश होने के कारण नदी उफान पर चल रही थी, और उसकी धार भी बहुत तेज थी।घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक सोनू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि सोनू के पिता बहुत पहले मौत हो गई थी इसके साथ इसका एक भाई की भी मौत हो गई अब घर में मां और दो भाई है और यह कारीगरी का काम करते थे। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। नदी की तेज धारा और गहराई बचाव कार्य में बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Tags
rannod