किसानों के साथ धोका करने वालो पर हुए प्रशासन की कार्यवाही, खाद विक्रेता की दुकान सील कर कराई एफआईआर दर्ज - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तहसीलदार नरवर के मार्गदर्शन में कृषि एवं राजस्‍व विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को नरवर तहसील के ग्राम आदिवासी टपरा छितरी में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध उर्वरक भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस दौरान बिना लायसेंस के अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय किए जाने की शिकायत पर विक्रेता रमेश रावत निवासी ग्राम धमधोली तथा विक्रेता के सहायक सहायक धर्मेन्द्र पाल निवासी आदिवासी टपरा छितरी के विरुद्ध एफआईआर कराए जाने की कार्यवाही की गई।

उक्‍त विक्रेता एवं उसके सहायक द्वारा ग्राम साखनी जिला ग्वालियर के कृषक तेज सिंह को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी के डीएपी के 8 बैग अधिक मूल्य पर विक्रय किए गए टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्‍त 8 डीएपी बैग को जप्‍त कर थाने की सुपुर्दगी में दिया गया मौके पर जांच में यह भी पाया गया कि संबंधित के पास उर्वरक विक्रय हेतु कोई वैध लायसेंस नहीं है और वे अन्य कृषकों को भी उर्वरक का अवैध विक्रय कर रहे थे मौके से प्राप्त बैगों से नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे जा रहे हैं उक्‍त विक्रेता के पास विक्रय से संबंधित कोई बिल या दस्तावेज नहीं पाए गए उक्त स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों की दुकानें सील कर दी गई हैं तथा विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म