खेत से लौट रहे किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला - Rannod

जय कुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगदा गांव में प्राइमरी स्कूल के पास बने तालाब की पार पर बैठा 5 से 6 फीट के मगरमच्छ ने खेत से लौट रहे किसान पर किया हमला।

जानकारी के अनुसार किसान ने पार पर से कुंदकर बचाई अपनी जान, ग्रामीणों ने बताया तालाब के सामने ही प्राइमरी स्कूल है आए दिन स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना रहता है मगरमच्छ तालाब से निकलकर कभी भी बाहर आकर तालाब की पार पर बैठ जाता है, ग्रामीणों ने वनकर्मियों सहित प्रशासन से गुहार लगाइ है कि इस तालाब में से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर किसी अन्य नदी या तालाब में छोड़ा जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म