शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया गया है इसे हम सब को मिलकर पूरा करना है सभी अधिकारी पौधरोपण के कार्य को सिर्फ विभागीय जिम्मेदारी के रूप में न लें, पौधरोपण के लक्ष्य को स्वयं तो पूरा करें ही साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए पौधरोपण करने को कहें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जुलाई में होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों, चिन्हित स्थल की एरिया, प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कितना वृक्षारोपण होगा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम्युनिटी प्लांटेशन के लिए अभी से भूमि का चिंहाकन करें। भूमि चिंहित कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। उद्यानिकी और वन विभाग से पौधे प्राप्त किए जाएगें। ऐसे स्थान जहां से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई है, उन स्थानों को पौधरोपण के लिए चिंहित करें प्रत्येक पंचायत स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में चरनोई की भूमि को भी पौधरोपण के लिए चिंहित किया जाए।
उन्होंने रन्नौद सहित अन्य तहसील स्तर पर की गई अतिक्रमण की कार्यवाहियों पर प्रशंसा व्यक्त की उन्होंने कहा कि इस बार सभी को मिलकर पौधरोपण में अच्छा कार्य करना है, हमारा जिला इस वर्ष टॉप 10 की सूची में होना चाहिए बिना राजस्व अधिकारियों की सहायता के यह कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है, राजस्व अधिकारी पौधरोपण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दें सभी अधिकारी फील्ड में रहकर कार्य करें उन्होंने कहा कि इस वर्ष सीताफल, थाई ग्यावा एवं एप्पल वेर (बनारसी बेर) के पौधों को पौधरोपण में शामिल किया जाए।
उन्होंने इस दौरान सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों के संबंध में भी चर्चा की फार्मर रजिस्ट्री का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें सभी एसडीएम फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ध्यान दें उन्होंने अधिकारियों को फूड ईकेवायसी, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत समग्र आईडी पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ऐसे आदिवासी जिनकी जमीनों को जबरदस्ती जोता जा रहा है, जो भी जबरदस्ती जोतने का कार्य कर रहा है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें प्राइवेट खाद्य की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
Tags
Shivpuri