"नशे से दूरी है जरुरी" जागरुकता अभियान के तहत आज शैक्षणिक संस्थानों मे प्रतियोगितायें आयोजित - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - "नशे से दूरी है जरुरी" जागरुकता अभियान के तहत आज शैक्षणिक संस्थानों मे प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं व थाना स्तर पर सार्वजनिक स्थानों, इंडस्ट्रियल एरिया, कोचिंग आदि मे नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक किया जा रहा है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है
उक्त आदेशों के पालन अभियान के सातवे दिन दिनांक 21.07.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत जिले मे जगह-जगह पर नशे से दूर रहने के लिये लोगों को जागरुक किया गया है आज दिनांक 21.07.2025 को रक्षित निरीक्षक शिवपुरी अनिल कवरेती एवं थाना प्रभारी देहात पुलिस बल के साथ इंडस्ट्रियल इलाका शिवपुरी मे पहुंचे एवं नशे के दूरी है जरुरी कार्यक्रम के तहत काम करने बाले मजदूर एवं वर्कर्स को जागरुक किया गया है। 

इसी क्रम मे थाना कोलारस के शासकीय कन्या उच्चतर माध्मिक विद्यालय कोलारस में विभिन्न कार्यक्रम 150 छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं छात्राओं द्वारा भी रंगोली बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

थाना इंदार के खतौरा मे संस्कार स्कूल एब कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति अभियान  के तहत जागरुक किया थाना पिछोर द्वारा मंटेना कंपनी में पहुंचकर लगभग 70 मजदूरों को नशा ना करने की शपथ दिलाई खनियाधाना पुलिस ने किंडर गार्डन कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचकर बच्चों के साथ कार्यक्रम किया, लगभग 150 बच्चे उपस्थित रहे नरवर थाना द्वारा नगर के प्रतिष्ठित गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस अवसर पर  थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं उन्हें भविष्य में नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई थाना रन्नोद अंतर्गत पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नोद में नशा मुक्ति के संबंध में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करायी गई एवं नशा मुक्ति के संबंध में बच्चो को जागरूक किया गया थाना तेंदुआ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदुआ में कार्यक्रम किया गया जिसमें 130 छात्राएं एवं स्कूल व छात्रावास का स्टाफ शामिल रहा थाना गोपालपुर द्वारा शासकीय हाई स्कूल में नशे से दूरी अभियान के तहत जानकारी दी गई थाना करैरा अंतर्गत संस्कृति पब्लिक स्कूल में जाकर छात्र एवं छात्राओं को नशा मुक्ति अभियांन के संबंध में निबंध लेखन , चित्रकला, कोटेशन लेखन  संबंधी प्रतियोगिता कराई गई एवं नशे से दूरी है जरूरी को लेकर शपथ दिलाई गई जिसमे करीब 800 छात्र एवं छात्राएं स्कूल का स्टाफ एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे
इसी क्रम मे आकाशवाणी केन्द्र शिवपुरी मे उद्घोषक समर्थ अग्रवाल जी के साथ महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सोनम रघुवंशी द्वारा नशा मुक्ति पर चर्चा की गई जो आकाशवाणी केन्द्र के द्वारा उनके सायंकालीन कार्यक्रम युववाणी के माध्यम से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रसारित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म