शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका में अभी भी 18 पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार होने तथा अध्यक्ष के इस्तीफा होने की गेंद अभी भी भाजपा के आला नेताओं के पाले में दिखाई दे रही है देखना यह होगा कि भाजपा के आला नेता 18 पार्षदों के इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश प्रशासन को देते है अथवा पार्षदों के स्थान पर अध्यक्ष का इस्तीफा दिलवाने का आदेश देते हैं यदि गौर किया जाए तो शिवपुरी नगर पालिका के 09 पार्षदों को भरोसा है कि महल की कृपा से अध्यक्ष बनी गायत्री शर्मा को अब हटाने वाला कोई नहीं है यही मंशा पाले बैठे 09 पार्षद अध्यक्ष के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं उन्हे उम्मीद है कि गायत्री के बने रहने एवं संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहने से हमारे वार्ड को बजट दो गुना मिलेगा यही उम्मीद अध्यक्ष के साथ खड़े 9 पार्षद पाले बैठे हैं जबकि 12 पार्षद इस समय मौन साधे हुए हैं कि पल्ला किसका भारी है यदि अध्यक्ष बनी रही तो मौन साधे बैठे 12 पार्षद उनके साथ दिखाई देंगे और यदि अध्यक्ष का इस्तीफा हुआ तो इस्तीफा देने वाले पार्षदों के साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं यह 12 पार्षदों के बीच इस समय पक रही खिचड़ी है जो शिवपुरी की जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है जबकि शिवपुरी की जनता की हम बात करें तो भ्रष्टाचार एवं पार्षदों से लेकर अध्यक्ष के व्यवहार से शिवपुरी की जनता नाराज दिखाई दे रही है जनता पुनः चुनाव करने के मूड में दिखाई दे रही है।
Tags
shivpuri