कोलारस के पास भैरव जी का छट के दिन हुआ मोहर विसर्जन, शनिवार को भी रहेगा विशाल मेला - Kolaras

कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राई में स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर पर विगत कई वर्षों से विशाल मेले का आयोजन होता चला आ रहा है साथ ही मेले का प्रारंभ मोहर छट के दिन भैरव बाबा के मोहर विसर्जन के साथ होता है यह मेले का आयोजन दो दिन का होता है छट एवं साते इस दिन दूर दराज से हजारों भक्त बाबा भैरव जी के दर्शन करने एवं मेले में आते हैं साथ ही कोलारस सहित आस पास के सभी गांवों के लोग भैरव बाबा के मेले में आते है और बाबा के दर्शनों का लाभ उठाते हैं ।

भीड़ को नियंत्रित करने प्रशासन ने अभियान चलाया 

शिवपुरी जिले के कोलारस में प्रशासन ने कोलारस हाइवे पर गलत साइड चलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव और पुलिस दल ने किया। उन्होंने वाहन चालकों को समझाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना ज़रूरी है, खासकर सड़क सुरक्षा के लिए।

इस दौरान, अधिकारियों ने ग्राम राई के प्रसिद्ध मेले में जाने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क किया। राई का मेला अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहाँ आते हैं। अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी कि मेले में जाते समय वे सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें और गलत दिशा में गाड़ी चलाकर दुर्घटना का खतरा न बढ़ाएं।
प्रशासन का संदेश
नायब तहसीलदार भार्गव ने बताया कि हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में चलने से न केवल खुद की जान बचती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, खासकर त्योहारों और मेलों के समय जब सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म