शिवपुरी - कार्यलय कलेक्टर (खाद्य शाखा) में कार्यालयीन कार्य हेतु बोलेरो अथवा समकक्ष एक वाहन लगाया जाना है वाहन किराया तथा मय वाहन चालक एवं मय डीजल हेतु अधिकतम राशि 23 हजार 500 रुपए मात्र निविदा हेतु 18 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक बंद लिफाफे में आमंत्रित की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि निविदा की शर्ते, निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा शिवपुरी में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है प्राप्त निविदायें 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा शिवपुरी के सभाकक्ष में उपस्थित निविदाकारों तथा समिति के समक्ष खोली जाएगी।
Tags
shivpuri