शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका में बीते रोज तीन सीएमओ पर निलंबन की कार्यवाही एवं उससे पूर्व 18 पार्षदों के इस्तीफे देने के बाद भी शिवपुरी नगर पालिका में चला आ रहा घमासान अभी शांत नहीं हुआ है क्योंकि अभी भी 12 पार्षद साइलेंट मोड में दिखाई दे रहे हैं आने वाले समय में भाजपा आला नेता के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन सोमवार के बाद किसी भी समय 18 पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार अथवा अस्वीकार का निर्णय ले सकता है इसके अलावा दूसरा विकल्प यह भी हो सकता है कि अध्यक्ष से नाराज चल रहे पार्षद एवं भ्रष्टाचार पर लीपा पोती करने के उद्देश्य से अध्यक्ष का इस्तीफा दिलवा कर नए पार्षद को आगामी डेढ़ वर्ष के लिए नया अध्यक्ष भाजपा नेतृत्व बनवा सकता है कुल मिलाकर शिवपुरी नगर पालिका में बीते करीब दो माह से चले आ रहे अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों के घमासान में अभी भी तस्वीर साफ नहीं है किंतु इतना अवश्य तय है कि जिन तीन सीएमओ पर निलंबन की कार्यवाही हुई है उन्हें पटरी पर आने में समय अवश्य लगेगा किंतु शिवपुरी नगर पालिका में 18 पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार किए जायेंगे या पार्षद बने रहेंगे अथवा अध्यक्ष बनी रहेगी या नई अध्यक्ष चुनी जाएगी इसका फैसला अगले सप्ताह भाजपा आला नेता के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन सितंबर के प्रथम सप्ताह में ले सकता है।सकता है।
Tags
shivpuri