कोलारस - कोलारस में विगत 54 वर्षो से नगर में श्रीधाम वृन्दावन एवं वरसाने की तर्ज पर भव्य रूप में श्रीराधा जन्मोत्सव मनाने की परम्परा चली आ रही है इसी क्रम में रविवार को खुशहाल मौसम के बीच सुबह के समय दधीगांधा का कार्यक्रम गोपाल जी के बड़े मंदिर से लेकर पुरानी बस्ती में आयोजित हुआ उसके उपरांत देर शाम श्रीराधा जी के साथ गोपाल जी एवं सखियों के स्वरूप विमान में विराजमान पुरानी बस्ती गोपाल जी के मंदिर से प्रारम्भ होते हुये देर शाम जगतपुर चौराहे से होते हुये पुरानी ए.वी. रोड़, एप्रोच रोड़ होते हुये देर रात्रि विमानोत्सव का गोपाल जी के बड़े मंदिर पर समापन होगा।
कोलारस में रविवार की देर शाम को गोपाल जी एवं श्रीजी के स्वरूपों के साथ विमान में विराजमान कर चल समारोह रविवार की शाम प्रारम्भ हुआ इसी क्रम में लोगो ने जगह जगह भगवान राधा-कृष्ण जी के स्वरूपों की जगह जगह आरती बंदना का क्रम निरंतर जारी रहा इसके साथ ही नगर में अनेक स्थानों पर प्रसाद एवं भण्डारे के आयोजन आयोजित किये गये कोलारस नगर के पारिकान गोपाल जी के बड़े मंदिर से बीते 54 वर्षो से कोलारस नगर में श्रीधाम वृन्दावन एवं वरसाने की तर्ज पर चल समारोह का आयोजन शिवपुरी जिले के कोलारस में मनता हुआ चला आ रहा है कोलारस के बाद बीते कुछ वर्षो से अन्य स्थानों पर भी श्रीराधा जन्मोत्सव मनाया जाने लगा कोलारस में गोपाल जी के बड़े मंदिर की सेवा पूजा से लेकर सभी कार्यक्रम श्रीराधा वृन्दावन के श्रीराधा वल्लभ मंदिर की परम्पराओं के अनुसार ही आयोजित होते है मंदिर पर बीच - बीच में भगवान राधा कृष्ण जी के विवाह उत्सव के आयोजन भी भक्तगण कराते रहते है कोलारस में श्रीराधा जन्मोत्सव के अवसर पर होने वाले चल समारोह में राधा धुन की गूंज कोलारस ही नहीं बल्कि शिवपुरी जिले तक बीते 54 वर्षो से चली आ रही है बीते वर्ष की तुलना में इस बार और अधिक स्थानों पर प्रसाद वितरण एवं भण्डारें के साथ विशाल डीजे की धुन पर शाम होते होते करीब 05:30 बजे तेज बारिश ने चल समारोह में दखल डालने का पूरा प्रयास किया चल समारोह कोलारस नगर में और अधिक विशाल रूप से आयोजित।