जिले की 2 लाख 89 हजार लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन सहित 1500 रुपए मुख्यमंत्री यादव ने 42 करोड़ रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया - Shivpuri





लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की नियमित किश्त एवं 250 रुपए का रक्षाबंधन शगुन कुल 1500 रुपए डाले  

सागर शर्मा शिवपुरी - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से आज लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की नियमित किश्त एवं 250 रुपए का रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1859 करोड़ रुपए की नियमित किश्त एवं रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से माह अगस्त 2025 में जिले की 289081 लाड़ली बहनाओं को राशि रु 35.27 करोड़ एवं रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त 250/- रूपये के मान से 7.22 करोड़ का भुगतान किया जा रहा है शिवपुरी जिले में कुल राशि 42.49 करोड का हितलाभ प्रदान किया गया है कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में हितग्राहियों ने कार्यक्रम को देखा और सुना इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास धीरेन्‍द्र जादौन, परियोजना अधिकारी, बड़ी संख्या में लाडली बहने मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म