कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के प्रयासों से मेघोनाबड़ा से रुसल्ला को जोड़ने वाले पुल की मिली स्वीकृति 13 करोड़ से अधिक लागत से होगा पुल निर्माण - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के अथक प्रयासों से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेघोनाबड़ा से रुसल्ला मार्ग पुरा छोच नदी पर बहुप्रतीक्षित जलमग्न पुल के निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है टेंडर प्रकिया लगते ही निर्माण कार्य शीग्र प्रारम्भ किया जायेगा, इस पुल का निर्माण 1366.76 लाख की लागत से किया जाएगा।



विधायक यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि - 

यह पुल हमारे जन-जन के लाड़ले केंद्रीय मंत्री, श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है इस पुल के बन जाने से रुसल्ला और अमरोद जाने वाले क्षेत्रवासियों को अब 60 किमी का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आवागमन भी सुगम और सुरक्षित होगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म