20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Rannod

रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद पुलिस थाना क्षेत्र के अकाझिरी कस्वे मै अज्ञात कारणों से देर रात्रि 20 वर्षीय दीनदयाल पुत्र कोमलिया कुशवाहा निवासी अकाझिरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की। 

सूचना पर मौके पर रन्नौद पुलिस मौके पहुंची। बताया गया कि है दीनदयाल पढा लिखा और बडे भाई की सीमेंट की दुकान समालता था रन्नौद पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से कस्वे में शोक की लहर है। बड़े भाई हरनाम सिंह कुशवाहा ने बताया कि रात्रि में हम दोनों ने साथ में घर पर खाना खाया, इसके बाद में मेरे से बोला कि भैया मैं दुकान पर जा रहा हूं आज मैं वहीं पर सोना है, यह कहकर दुकान पर दीनदयाल निकल आया और रात्रि के वक्त फांसी पर झूल गया सुबह उसके पिता घूमने के लिए सड़क पर आए तो उन्होंने फोन लगाया तो फोन बज रहा था लेकिन रिसीव नहीं हुआ जैसे ही पिता अंदर जाते हैं तो दीनदयाल फांसी पर लटका मिला मृतक के शव को फांसी से नीचे ऊतार कर जांच-पड़ताल कर पंचनामा बना कर कार्यवाही पूरी की।

इनका कहना

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी रात अधिक हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम तत्काल नहीं हो सका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित रखवा दिया है रविवार सुबह अस्पताल पोस्टमार्टम के शव भेजा गया और पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म