कोलारस - शिवपुरी जिले में बाढ़ व अतिवृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान अगर हुआ तो वह कोलारस परगना क्षेत्र है जहां लोगों के घर, खाने की सामग्री, कपड़े, राशन, फसलें आदि सबकुछ बाढ़ के पानी ने बर्बाद कर दिए बता दें कि कोलारस क्षेत्र में आज भी ऐसे कई घर है बाढ़ के पानी का स्तर को खत्म हो गया परन्तु उनका सब कुछ तबाह कर गया कई घर ऐसे भी है उनके घर चूल्हे भी नही जल रहे है या तो वह सरकारी भवनों में रुके हुए है या फिर अपने पड़ोसी व रिश्तेदारों के यहां रुके हुए है प्रशासन तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर बाढ़ से प्रभावित होने की मदद करने में लगे हुये है इसी क्रम में आज शनिवार को शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाढ़ से प्रभावित अनंतपुर, लिलवारा गांवों में पहुचंकर राशन वितरण किया।
इसी क्रम में आज शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव एवं कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, कोलारस नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे तथा भाजपा नेताओं ने कोलारस क्षेत्र के ग्राम भडौता, टामकी सहित अनेक ग्रामों में पहुंचकर अतिवृष्टि से हुये नुकसान का जायजा लिया तथा बाढ़ से प्रभावित परिवारों की तत्काल राशन की व्यवस्था कराई जा रही है।