शिवपुरी- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ की राशि अंतरण कराई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न अंचलों से जुड़े कृषकों से सीधा संवाद कर उन्हें संबोधित किया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी के सभागार में किया गया, जिसमें 100 से अधिक कृषकों ने भाग लेकर योजना की जानकारी प्राप्त की एवं योजना के लाभों से लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह, पूर्व मंडी अध्यक्ष हरवीर सिंह रघुवंशी (कोलारस), राजू बाथम तथा मुकेश चौहान (जनप्रतिनिधि, शिवपुरी) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, जिला शिवपुरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि पान सिंह करौलिया सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केन्द्र प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. सुरूचि सोनी, डॉ. लक्ष्मी, शोध सहायक विजय प्रताप सिंह, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल सतेन्द्र गुप्ता एवं स्टेनो श्रीमती आरती बंसल की सक्रिय सहभागिता रही।
एनआईसी शिवपुरी के वीडियाे कॉफ्रेसिंग हॉल में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण के अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी शिवपुरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव एवं जनपद पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष हेमलता रावत सहित अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहे।
एनआईसी परिसर में भी उपस्थित कृषकों को कृषि नवाचार, मौसम आधारित सुझावों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई एवं संवाद के माध्यम से उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
Tags
shivpuri