शिवपुरी शहर में रविवार और सोमवार को मडीखेडा जल आपूर्ति बंद रहेगी - Shivpuri



शिवपुरी - नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जानकारी दी है कि जलशोधन गृह सतनवाड़ा पर फिल्‍टर मेन्‍टनेन्‍स कार्य एवं क्‍लारीफायर तथा फ्लोकुलेटर की सफाई कार्य किये जाने के कारण मडीखेडा डेम आधारित जल प्रदाय रविवार 3 अगस्‍त से सोमवार 4 अगस्‍त तक बाधित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म