शिवपुरी - नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जानकारी दी है कि जलशोधन गृह सतनवाड़ा पर फिल्टर मेन्टनेन्स कार्य एवं क्लारीफायर तथा फ्लोकुलेटर की सफाई कार्य किये जाने के कारण मडीखेडा डेम आधारित जल प्रदाय रविवार 3 अगस्त से सोमवार 4 अगस्त तक बाधित रहेगा।
Tags
shivpuri