क्लाइमेट-फ्रेंडली माहवारी स्वच्छता पहल ‘उड़ान’ के तहत 200 किशोरियों को वितरित हुए किट - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में माहवारी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे ‘उड़ान नवाचार अभियान’ के अंतर्गत आज संदीपनी स्कूल, पोहरी में आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक किशोरी बालिकाओं को कपड़े से बने पुनः प्रयोज्य माहवारी स्वच्छता किट वितरित किए गए। ये किट पूरी तरह से पर्यावरण-अनुकूल हैं और दो वर्षों तक सुरक्षित रूप से उपयोग किए जा सकेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीपनी स्कूल, पोहरी के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह रहे उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को यह पर्यावरण-अनुकूल किट देना वास्तव में उन्हें नई उड़ान देना है इससे वे स्वस्थ रहेंगी, आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में गरिमा के साथ आगे बढ़ेंगी कार्यक्रम का संचालन मुख्य वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती स्वाति मिश्रा ने किया।
इस पहल का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन समिति द्वारा किया गया संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संगठन का लक्ष्य आने वाले समय में जिले की लगभग 32,000 किशोरियों तक यह किट पहुँचाना है, ताकि सैनिटरी पैड्स से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को रोका जा सके और बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा सके।

जागरूकता सत्र के दौरान स्वाति मिश्रा ने बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता, कपड़े से बने पैड्स के उपयोग, धुलाई एवं देखभाल की विधि और इससे जुड़े मिथकों को दूर करने पर विस्तार से जानकारी दी हेमलता धाकड़ ने कहा कि माहवारी स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का विषय नहीं, बल्कि यह शिक्षा, सशक्तिकरण और जलवायु संरक्षण से भी जुड़ा हुआ है धर्म गिरी ने बताया कि उड़ान अभियान का मुख्य उद्देश्य शिवपुरी को सैनिटरी पैड कचरे से मुक्त कर प्रत्येक किशोरी को सुरक्षित, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल समाधान उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में अमरदीप श्रीवास्तव ने बालिकाओं को माहवारी पर चुप्पी तोड़ने और इस विषय पर घर व समाज में खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ ने सक्रिय सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म