वन परिक्षेत्र में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, वाहन में भरी पत्थर फर्सी जप्त - Shivpuri

शिवपुरी - सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पिछोर में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन तथा उप वनमण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी पिछोर ऋषभ बिसारिया एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि गश्त की गई।

गश्त के दौरान बीट पुरा क्षेत्र से एक आयशर 380 ट्रैक्टर, एक लोहे की टायर वाली गाड़ी एवं एक टर्बो गाड़ी, जिनमें पत्थर फर्सी भरे हुए थे, अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पकड़े गए वहीं बीट चरकोला-बी में एक पावरट्रेक ट्रैक्टर को पत्थर फर्सी से भरी गाड़ी सहित जप्त किया गया सभी वाहनों को जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी यादव ने क्षेत्र के ग्राम वासियों से अपील की है कि वे वन सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें तथा किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें, जिससे समय पर कार्यवाही कर अपराधों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म