शिवपुरी - शिवपुरी जिले में आज आईपीएल कंपनी का डीएपी उर्वरक रैक प्वाइंट शिवपुरी पर प्राप्त हुआ इस खेप में जिले को कुल 1650 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है प्राप्त उर्वरक का वितरण सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
प्राप्त डीएपी में से 16 सहकारी समितियों को 400 मैट्रिक टन, 06 डबल लॉक गोदामों को 600 मैट्रिक टन, 02 मार्केटिंग सोसायटियों को 100 मैट्रिक टन, एम.पी. एग्रो शिवपुरी को 90 मैट्रिक टन एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 460 मैट्रिक टन आवंटित किया गया है।
कलेक्टर चौधरी के आदेशानुसार इस खेप का वितरण 29 अगस्त 2025 को सहकारी समितियों, डबल लॉक केन्द्रों, मार्केटिंग सोसायटियों, एम.पी. एग्रो तथा निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा वितरण की संपूर्ण कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
Tags
shivpuri