शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना बैराड पुलिस द्वारा आरसीटी क्रमांक 448/21 मे फरार स्थायी वारंटी आकाश मोगिया को गिरफ्तार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन मे माननीय न्यायालय पोहरी के प्रकरण क्रमांक आरसीटी 448/21 के 01 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी आकाश पुत्र दिलीप मोगिया उम्र 30 साल नि. कैमई थाना बैराङ जिला शिवपुरी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाही : - निरी रविशंकर कौशल, सउनि तेज सिंह गौङ, प्र.आर.538 सुरेन्द्र भगत, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद, मआर. 1150 वर्षा जाटव की विशेष भूमिका रही।
Tags
shivpuri