जगतगुरु स्वामी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज सोमवार को कोलारस में - Kolaras

कोलारस  - कोलारस क्षेत्र के हजारों भक्तों के लिए ईश्वर का दूसरा रूप माने जाते वाले श्री 1008 स्वामी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज सोमवार को चित्रकूट से रवाना होकर दोपहर के समय के सडैया बाग हनुमान जी मंदिर पर कुछ समय के लिए रुकने के बाद राजगढ़ जिले के जीरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे कोलारस के सुनील गौड़ गुढ़ा वालो ने बताया कि कोलारस नगर के गुरु जी से जुड़े सभी शिष्य सडैया बाग श्री हनुमान जी मंदिर पर पहुंच कर गुरुजी के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म