कोलारस - मार्केटिंग कोलारस पर रिझारी का कब्जा बरकरार 25 वर्ष से काविज रावत बनी अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनी दाँगी 2019 में हुए चुनाव में भी रिझारी ने जीता था चुनाव।
मार्केटिंग संस्था (सोसाइटी) मर्यादित कोलारस श्रीमती शारदा पत्नी सुरेश रावत रिझारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रतीक्षा डांगी पत्नी जगत सिंह पचावली, संचालक रामस्वरूप रिझारी प्रतिनिधि मार्फेड भोपाल एवं प्रतिनिधि केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक शिवपुरी राजेश दांगी श्रीमती जयंती दांगी, श्रीमती रुक्मणी दांगी, संचालक भूपत सिंह गुर्जर, प्रतिनिधि मंडी समिति कोलारस गोदा आदिवासी संचालक सभी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ तथा शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति रही।
जानकारी के अनुसार विपणन सहकारी संस्था मर्यादित कोलारस के चुनाव में भाजपा नेता रामस्वरूप रावत रिझारी समर्थक सभी संचालक निर्बिरोध निर्वाचित हुए उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष से उक्त संस्था पर रिझारी समर्थक काबिज है वर्ष 2019 में जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार थी तब हुए चुनाव में भी रिझारी समर्थक विजय हुए थे आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को हुए चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य संस्था में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर भाजपा नेता रामस्वरूप रावत रिझारी की छोटे भाई की पत्नी श्रीमती शारदा रावत पत्नि सुरेश कुमार रावत रिझारी निर्वाचित हुई उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक्षा पत्नी जगतपाल दाँगी निर्वाचित हुई है।
शपथ ग्रहण समारोह में कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा नेता रामस्वरूप रावत रिझारी, नरेंद्र शर्मा, मनीष गौड़, जगराम यादव, जगदीश धाकड़, पदम जैन, सुनील बिजरानी वाले, जगदीश यादव, रामनिवास शुक्ला डॉ राजेश भार्गव, विशोक व्यास सहित अनेक भाजपा नेता एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
Tags
Kolaras