शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले करैरा पुलिस की कार्यवाही ने एक शातिर दिमाग ठग का किया पर्दा फास, शातिर ठग मायाशिव लोधी उर्फ राजू निवासी हाथरस को पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में दौलतशाह निवासी करैरा की पत्नी रशीदा बानो को 6 बीघा कृषि भूमि बेचने की रजिस्ट्री की और 5,65,000 रुपए लिए। उक्त कृषि भूमि विक्रय से वर्जित होने के कारण नामांतरण नहीं हुआ।
रिपोर्ट पर थाना करैरा में अपराध क्रमांक 195/25 धारा 420, 467, 471, 34 IPC का अपराध पंजीकृत किया । पूर्व में इसके साथी हरिराम लोधी को निवासी सिरसौद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।यह करीब 5 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था जिसे दबोच कर जेल भेजा गया। इसने विक्रय से वर्जित कृषि भूमि शासकीय चरनोई की कई लोगों को बेचकर लाखों रुपए की ठगी की है।
Tags
shivpuri