कोलारस - कोलारस में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कोलारस तहसील प्रांगण एवं कार्यालय अनुविभागीय परिसर कोलारस में नगर परिषद कोलारस के द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय का पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने किया लोकार्पण।
इस अवसर पर शिवहरे ने कहा - सुलभ शौचालय के बनने से तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित लोक सेवा केंद्र कार्यालय पर आने वाले कोलारस क्षेत्र के अनेक नागरिकों को असुविधा से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका-सुरेंद्र शिवहरे,भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह, पार्षद भानु जाट, नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, दीपक भार्गव, पत्रकार रोहित वैष्णव, पार्षद संदीप चंदेल सहित नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras