कोलारस जनपद पंचायत प्रांगण में जनपद अध्यक्ष चौहान द्वारा विधायक यादव की मौजूदगी में फहराया राष्ट्रीय ध्वज - Kolaras


कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत प्रांगण में सुबह 09 बजे जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा झंडा फहराया गया इस अवसर पर कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष आशा देवी यादव, कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सोंटू शिवहरे, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सचिन भार्गव, जनपद सीईओ दिनेश शाक्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, गुरुप्रीत सिंह चीमा, मंडल अध्यक्ष मंगल कुशवाह, ओपी भार्गव, राजेश भार्गव, सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचाशीन रहे तथा झण्डा बंधन के बाद कोलारस के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा इसी क्रम में कार्यक्रम के अंत में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कामचारियो, नगर के गणमान्य नागरिको सहित अनेक छात्र छात्राओं की उपस्थिति में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।
इसी क्रम में कोलारस द टुडे टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यालय पर हर बार की तरह मुख्य अतिथि श्री घनश्याम पाठक जी द्वारा झंडा फहराया गया इस अवसर पर प्रधान संपादक हरीश भार्गव, विनोद श्रीवास्तव, किशन यादव, गोपाल गुढ़ा वाले, परमाल रघुवंशी, दिनेश कुमार गुप्ता, आनंद गर्ग, राजेश भार्गव, अमन भार्गव, प्रदीप बैरागी, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजू भार्गव, भारत भार्गव, सौरभ शर्मा, मौसम पाठक सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में झंडावन्धन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म