कोलारस - स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी व सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन IAS के निर्देशन व डी पी सी दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कोलारस विकासखंड की विभिन्न शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बीआरसी केपी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कई स्थानों पर रैलियों, शपथ कार्यक्रमों और नारा लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सांदीपनि कोलारस में प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र सिंह दादौरिया के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के लाभ बताए गए और उन्हें कूड़ा प्रबंधन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बीएसी गजेन्द्र धाकड़, श्रीनिवास शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक विजय कुमार राव, अरविंद कुमार (एनसीसी प्रभारी), संस्कृत शिक्षक रीतेश पाण्डेय, क्रीड़ा प्रभारी मनोज कुमार अहिरवार, संतोष शर्मा, श्रीमती प्रतिका यादव, श्रद्धा श्रीवास्तव, सुधा दादौरिया, अर्पणा झा, हेमलता अग्रवाल एवं आईटी प्रभारी विवेक नामदेव सहित समस्त स्टाफ एवं अतिथि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras