नाले के तेज वहाब में बहे युवक कुवेर पाल मृत मिला - Kolaras


कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेसई सड़क के ओडाखार के पास नाले के तेज बहाव में वह गया युवक कुवेर पाल पुत्र नारायण पाल जोकि विगत 22 अगस्त को घर से भैसे लेकर चराने गया हुआ था घर लौटकर नहीं आया जब परिजन चिंतित दिखे और खोज की गई जब आज रविवार 24 अगस्त को औडाखार में पेड़ के किनारे मृत मिला जिसके बाद पार्धिव शव को कोलारस में पीएम के लिए भेजा गया जहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित यादव वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव, भाजपा नेता मंगीलाल शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में जाकर शीघ्रता से पीएम करवाया एवं मृत कुवेर पाल के शव को सेसई भिजवाया । 

जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेसई सड़क में लगातार हो रही बारिश के चलते पानी के तेज बहाव के कारण युवक नाले में वह गया मृत कुवेर धाकड बहुत व्यवहार कुशल था वह सबकी मदद करता रहता था कुवेर के निधन पर गॉव सेसई एवं आस - पास के क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म