गौवंश को सुरक्षित स्थानों पर रखने के संबंध में सोमवार को कोलारस एसडीएम ने रखी बैठक - Kolaras

कोलारस - कोलारस में हाईवे फोर लाइन पर आए दिन हो रही गौवंश दुर्घटनाओं के संबंध में  विगत कई दिनों से सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से लगातार खबरे समाचार प्रकाशित की जा रही थी साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोलारस के अथक प्रयासों के साथ आवाज उठाई जा रही थी इसी क्रम में विगत दोनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोलारस द्वारा एसडीएम कोलारस को गौवंश की सुरक्षा हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया था इसके क्रम में कोलारस एसडीएम ने सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परगना कोलारस, थाना प्रभारी, थाना कोलारस/बदरवास/ रन्नौद / इंदार/तेंदुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस /बदरवास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद कोलारस / बदरवास, सहायक यंत्री जनपद पंचायत कोलारस/बदरवास, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कोलारस / बदरवास, पशु चिकित्सा अधिकारी, कोलारस / बदरवास, महेश नामदेव, प्रखण्ड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद कोलारस, प्रखण्ड अध्यक्ष, बजरंग दल कोलारस, बैकुण्डधाम गौशाला समिति सरपंच/ सचिव / ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत लुकवासा, राजगढ, सरजापुर, टुडयावद, अटरूनी, मोहरा, सेसईखुर्द, बेरसिया, पाडोदा, गणेशखेड़ा, कुल्हाडी, खरई, भडोता, तेंदुआ, गुढा, किशनपुर, पडोरासडक, पनवारी, गोराटीला जनपद पंचायत कोलारस, सरपंच/सचिव / ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत अगरा, अकाझिरी, अकौदा, अलावदी, अटलपुर, झूलना, खरैह, माड़ा, मथना, रामगढ़, सड़बूड, सालोन, सिंघारई, सुमैला, टामकी, टीलाकलां, ठाटी गौशाला संचालन समिति कोलारस/बदरवास..., 

उद्देश्य मुख्य रूप से रोड पर अवारा गौ-वंश एवं परगना कोलारस में संचालित गौ-शालाओं के संबंध में दिनांक 25/08/2025 को बैठक में उपस्थित होने के संबंध में।

बता दें कि विगत दिनों बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद दल कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा  कोलारस नगर में रैली निकाल कर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव कोलारस को ज्ञापन सौंपा गया था जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा आये दिन रोड पर वाहनों से गौ-वंश दुर्घटना के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके निराकन के क्रम में दिनांक 25/08/2025 को शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था कोलारस (आईटीआई) में दोपहर 02:00 बजे से बैठक का आयोजन किया है एसडीएम कोलारस के आदेश के पालन में सभी उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म